Monday, January 15, 2018



आज़ादी का है प्रतीक
हर ऊंची उड़ी पतंग
हवा के संग संग डोलती जाती
और बादल संग संग

छतों पे चढ़े लोग
जैसे पंछी बन उड़ना चाहें
करें मशक्कत खींच डोरियां
नाचें सबकी बाहें

उंगलियां हैं कटी फटी
पर चारों तरफ बहार
रंग बिरंगा आसमान है
आया पतंग त्यौहार

Friday, January 12, 2018

National Food  राष्ट्रीय खाना

इसमें थोड़ा प्याज़ टमाटर
थोड़ा नमक मसाला है
मुरमुरे हैं खूब करारे
चना भी इक दम आला है

कोई डाले चाट पापड़ी
हर प्रकार का दाना है
सबके मन को भाता है
भारत का राष्ट्रीय खाना है

इसमें नहीं मिलावट कोई
न ही कोई खेल है
पूरे देश में मिलती है ये
और कहलाती 'भेल' है