Wednesday, July 26, 2017

ऐसे कारगिल चले


    On Occassion of Kargil Vijay Diwas
    कारगिल विजय दिवस
    बिना सोचे क्या होगा
    बाद में 
    कौन रखेगा हमें
    याद में
    सारी पलटने सीना
    तान के
    जीतना है बस
    यही मान के
    वीर अपना सर उठा
    लेके शेर-दिल चले
    ऐसे कारगिल चले
    पाँच सौ सत्ताईस वीरों ने
    अपने को कुर्बान किया
    देश है पूरा ऋणी इन सबका
    मिलकर ऐसा काम किया
    हुए हज़ारों घायल
    फिर भी दुश्मन दूर खदेड़ दिया
    जो आए थे क़ब्ज़ा करने
    उनको मार उधेड़ दिया
    देश राग में एक साथ में
    सारे सैनिक मिल चले
    ऐसे कारगिल चले
    इन वीरों की गाथा
    हमको हर वर्ष दोहरानी है
    याद है रखना हर शहादत
    बेफ़िज़ूल न जानी है
    नौजवानों ने हम सबकी
    और देश की साख रखी
    हुए शाहिद सरहद पर मिलकर
    अपने जिस्म की राख रखी
    उनके हर चिंघाड़ पे
    दुश्मन के पर्वत हिल चले
    ऐसे कारगिल चले
    Kargil कारगिल के युद्ध में सम्मिलित वीरों और शहीदों को समर्पित -
    एक छोटी सी श्रद्धांजलि -Jitesh Mehta


1 comment:

  1. Shahido ki mazar par lagenge yahan har baras mele
    Vatan pe mitane valo ka baki ye nishaan hoga.
    Good man

    ReplyDelete